Thu. Jul 17th, 2025

Apple iOS18: Release Date, New Features, Supported Devices and much more.

Apple iOS18
Apple iOS18

Apple iOS18 – Apple का 2024 का Worldwide Developer Conference बस कुछ ही महीने दूर है। जैसा की अक्सर होता है, event शुरू होता है early June में एक keynote के साथ, जबकि असल में देखा जाए तो यह एक Developer Focused Conference है। WWDC आमतौर पार नए hardware की बजाये iOS update के चारो तरफ घूमता है। इस बार iOS 18 को सबसे महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में देखा जा रहा है जो Apple ने कई सालो में रिलीज़ किये है। Apple के CEO Tim Cook ने हाल ही में Generation AI से सम्बंधित एक बड़ी घोषणा का इशारा दिया है इस साल के अंत तक। उनके शब्दों के अनुसार यही कहा जा सकता है की WWDC एकमात्र ऐसा event है जहां सब कुछ हो सकता है।

WWDC Event Link – https://developer.apple.com/wwdc24/

Apple iOS18 एक महत्वपूर्ण अपडेट होने वाला है:

Apple IOS18

Apple के iOS 16 और iOS 17 मैं थोड़े ही सुधार हुए है, जिसमे बहुत काम बदलाव देखे गए थे। ये दो iPhone सॉफ्टवेयर के versions ज्यादातर OS को स्टेबल बनाने और पहले से मौजूद कोर functionalities को optimize करने पर धयान देते थे। आने वाले iOS 18 में कहा गया है की इसमें पहले वाले अपडेट की तुलना में बहुत फरक होगा, जिसमे UI लेवल पर बदलाव होंगे और iPhone इस्तेमाल करने वालो के लिए नए फीचर्स ऐड किये गए है। Bloomberg की एक रिपोर्ट के अनुसार, iOS 18 को इंटरनल तौर पे “Crystal” नाम दिया गया है जो की iPhone users को बेहद पसंद आएगा।

Apple iOS18 लॉन्च डेट:

iOS 18 का stable version next generation iPhone series 16 के साथ लांच होगा, जो की अनुमानित है की यह सितम्बर के महिने में आ सकता है। लेकिन Apple इस अपडेट की एक छोटी सी झलक अपने Annual Developers Conference में दिखा सकता है, जो अनुमानित है की जून में होगा। इसी के साथ Apple Watch, MAC, Apple TV समेत और भी devices के लिए next generation OS लांच किआ जायेगा।
iOS 18 का पहला developer beta जून में अवेलेबल होने की सम्भावना है, और इसका पहला public beta जुलाई या अगस्त में देखने को मिल सकता है।

माना जा रहा है की iOS 18, Vision OS से inspired होने वाला है, अगर यहाँ सही हुआ तो हम circular icons और एक translucent UI जो पूरे operating system के साथ ब्लेंड करेगा। इस update में शायद एक नया control center भी देखा जा सकता है, और ये update customization features भी introduce कर सकता है। यहाँ देखा इंटरेस्टिंग होगा की कंपनी circular icons पे switch करती है या नहीं ताकि Vision OS के design से मैच हो सके।

Apple IOS18
Apple iOS18

Apple iOS18 में AI का कमाल:

Apple OS 18 के नए update में ऐसा मन जा रहा है की Apple अपने existing Apps और services में AI capabilities integrate करेगा। Apple ने अपने iOS 17.4 update में Apple Podcast पे AI Generated transcripts enable किया है।
Apple भी Hybrid AI Integration की तरफ जा रहा है। Apple के Mail तथा Notes app में भी Generative AI आने की उम्मीद है जो users को app पे content को summarize तथा translate करने में मदद करेगा। हालाँकि कुछ features सिर्फ नए मॉडल्स में ही उपलब्ध होंगे।

 

Apple iOS18 किन सारे devises में support करेगा:

iOS 18 का अपडेट 20 से ज्यादा iPhone के models में आने की सम्भावना है। Apple iPhone XS तथा XR सीरीज शायद iOS 18 के अपडेट के लिए eligible ना हो और जो भी iPhone 11 के बाद की सीरीज है उनमे ये अपडेट आने की सम्भावना है।

निचे उन सारे devices की लिस्ट है जिनमे iOS 18 का अपडेट आ सकता है :

  • iPhone 11
  • iPhone 11 Pro
  • iPhone 11 Pro Max
  • iPhone 12 mini
  • iPhone 12
  • iPhone 12 Pro
  • iPhone 12 Pro Max
  • iPhone 13 mini
  • iPhone 13
  • iPhone 13Pro
  • iPhone 13 Pro Max
  • iPhone SE (3rd Gen)
  • iPhone 14
  • iPhone 14 Plus
  • iPhone 14 Pro
  • iPhone 14 Pro Max
  • iPhone 15
  • iPhone 15 Plus
  • iPhone 15 Pro
  • iPhone 15 Pro Max और आने वाले upcoming models पे।

यह भी पढ़े – Apple MacBook Air अब RS. 41,990* में Flipkart पर , जानिए कैसे मिलेगा यह Offer

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *