Khabhar Mart

Apple MacBook Air अब RS. 41,990* में Flipkart पर , जानिए कैसे मिलेगा यह Offer

MacBook M1

Apple MacBook M1

Flipkart अब Apple MacBook Air M1 को बड़े डिस्काउंट के साथ दे रहा है, जिससे अब Apple MacBook खरीदने की इच्छा रखने वाले कस्टमर्स कम कीमत पे इसे खरीद सकते है। Laptop जिसका मूल्य RS. 99,900 था, वह अब 24% तक डिस्काउंट के साथ Flipkart पे मिल रहा है, जिससे अब उसका दाम 74,990 हो गया है। कस्टमर्स और भी ज्यादा डिस्काउंट का फायदा उठा सकते है जिससे Laptop का मूल्य 41,990* तक आ सकता है।

Apple MacBook M1

Flipkart के डिस्काउंट के अनुसार Apple MacBook Air M1 अब फ्लैट 24% डिस्काउंट पर उपलब्ध है, जिसकी कीमत को Rs. 24,910 तक गिराया गया है ताकि यहाँ Laptop ज्यादा से ज्यादा लोगो के बजट में आ सके। इसके अलावा एक्स्ट्रा डिस्काउंट के लिए बहुत सारे बैंक के Credit तथा Debit Card पे Cashback ऑफर्स उपलब्ध है। इसके अलावा अगर आप कोई Laptop एक्सचेंज करवाते हो तो उसमें आपको Upto 33,000 तक का डिस्काउंट मिल सकते है।

Bank offers:

Apple MacBook M1

MacBook M1 Air में कमाल के फीचर्स है, जो इसको users के specifications के हिसाब से एक desirable ऑप्शन बनाता है, इसकी पॉवरफुल बैटरी लाइफ जो इसको एक बार चार्ज होने पे 18 घंटे तक चलने वाला पावर दे सकती है जो इस Laptop की सबसे ज्यादा खास बात है। Advance Apple M1 Chipset जो 8-Core CPU के साथ आता है और इसी की वजह से Laptop को एक लम्बी बैटरी लाइफ मिलती है। ये Chipset न सिर्फ बैटरी परफॉरमेंस को बेहतर बनाता है बल्कि overall परफॉरमेंस को भी improve करता है, जिससे इसकी परफॉम्रन्स 3.5 गुना भड़ गयी है। इसके अलावा MacBook Air में 8 GB की RAM और 256GB SSD के साथ आती है जो smooth multitasking की सुविधा प्रदान करता है। इसमें 13.3-inch का Retina डिस्प्ले दिया हुआ है जो काम और एंटरटेनमेंट दोनों में ही smooth, stunning और clear visuals देता है।

यहा ऑफर सिर्फ कुछ ही घंटो की लिए Flipkart पे उपलब्ध है ।

https://www.flipkart.com/apple-2020-macbook-air-m1-8-gb-256-gb-ssd-mac-os-big-sur-mgn63hn-a/p/itm3c872f9e67bc6?pid=COMFXEKMGNHZYFH9&lid=LSTCOMFXEKMGNHZYFH9P56X45&marketplace=FLIPKART&q=macbook+m1&store=6bo%2Fb5g&spotlightTagId=BestsellerId_6bo%2Fb5g&srno=s_1_3&otracker=search&otracker1=search&fm=Search&iid=8f24f942-69e3-47f8-94d1-0865a7cf4ce2.COMFXEKMGNHZYFH9.SEARCH&ppt=sp&ppn=sp&ssid=yip8o5xhv40000001714046282228&qH=fa9131f68c0c7b2e

 

Exit mobile version