CBSE ने 4th April को 2024-25 session से class 11th और 12th के परीक्षा पैटर्न में कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तन घोषित किए है, जिसमे अब ज्यादा से ज्यादा focus Concept Based Questions पे किया जायेगा। जिससे students के Skills को improve करने की उम्मीद है, ताकि वो real life situations में ideas को apply कर सकें।
CBSE यह भी announce किया है की 2024-25 के starting session से ही class 11th and 12th के एग्जाम पैटर्न में Competence based questions आने के ज्यादा chances होंगे। CBSE ने यह भी बताया की नए format के अनुसार Competency-focused questions जैसे की multiple choice questions (MCQs), case-based questions, source-based integrated questions या कोई और भी टाइप के questions का percentage 40 से 50 percent तक बढ़ाया गया है, जबकि Constructed response questions जिसमे short और long answers शामिल है उसका percentage 40 से 30 percent तक कम किया गया है।
जहाँ CBSE ने 11th और 12th के एग्जाम पैटर्न में बदलाव किये है वही यहाँ भी बताया की class 9th और 10th के एग्जाम पैटर्न में कोई भी बदलाव नहीं किया जायेगा। Board ने National Education Policy, 2020 के अनुसार schools में Competency-Based Education के अनुसार कई कदम उठाये है, जैसे की assessment को competencies के साथ align करना, teachers तथा students के लिए exemplar resources बनाने का विकास। Joseph Emanuel, CBSE के डायरेक्टर ने कहा. Board का मुख्या ध्यान था एक शिक्षा परिस्थिति बनाने का जो भूल भटक से दूर हो और 21st centaury के challenges को meet करने के लिए students का निर्मितविक, तार्किक और व्यवथा विचार करने की capacity को विक्सित करने पर केंद्रित है।
Emanuel ने कहा की board NEP 2020 के साथ मूल्यांकन और मूल्यों को मिलाकर assessments और evaluation practices को 2024-2025 की academic session के साथ जारी रखेगा। इस नतीजे मैं, आने वाले सेशन में board के question paper में शामिल किये जाने वाले concepts के applications को real-life situations म जांचने वाले competency-based questions की percentage को बदल दिया गया है।
CBSE ने class 11th और 12th के लिए तो महत्वपूर्ण बदलाव किये है वही CBSE ने यहाँ भी स्पष्ट किया है की class 9th और 10th के exam pattern में कोई भी change नहीं होगा।