Khabhar Mart

क्या Motorola Edge 50 Pro देगा है iPhone और OnePlus को टक्कर?

Motorola

Motorola Edge 50 Pro जानिये कब होगा लॉन्च और क्या-क्या हो सकते है इसके फीचर्स

Motorola Edge 50 Pro भारत जल्द ही लॉन्च होने वाला है। Motorola कंपनी ने अप्रैल की शुरुआत में भारत में Edge 50 Pro फोन लॉन्च करने की सूचना दी है। यह फ़ोन एक प्रीमियम स्मार्ट फ़ोन की केटेगरी में आता है, और यह उन लोगो क लिए एक बहुत आछा ऑप्शन है जो एक प्रीमियम और बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है। यह फ़ोन Motorola Edge 40 Pro से अपग्रेडेड फ़ोन है जिसमे डिज़ाइन साथ साथ फीचर्स में भी सुधार किये है।

Motorola Edge 50 Pro का लॉन्च India में कब होगा ?

Motorola Edge 50 Pro भारत में 3rd April को लॉन्च होने वाला है जिसमे दुनिया का पहला AI Powered PRO-Grade Camera* होगा जो बहुत ही आधुनिक फोटो खींच सकता है साथ ही साथ यह एक ऐसा फ़ोन होगा जिसमे  1.5K 144HZ True Color Display होने वाला है। जिसका डिज़ाइन Precision Cut Metal क साथ बैक Silicon Vegan Leather का होगा।

Motorola Edge 50 Pro Specifications

बात करे Motorola Edge 50 Pro के specification’s की तो इस फोन में कुछ खास तरह के specifications है जो अभी तक किसी भी फ़ोन में नहीं देखे गए है।

General Specifications:

Network and Connectivity:

Motorola Edge 50 Pro Display

Motorola Edge 50 Pro फोन में कुछ खास फीचर्स होंगे, जैसे कि एक Curved Display जिसमें एक Punch Hole Notch होगा Selfie Camera के लिए। और इसके अलावा, ये स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा, साथ ही इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग की क्षमता भी होगी और लाइटनिंग-फास्ट 125W वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।

Motorola Edge 50 Pro Camera

Motorola Edge 50 Pro का एक सबसे अनोखा फीचर उसका कैमरा सिस्टम है, जो AI Powered Pro Grade Camera है जिसमे एक 50MP का Primary Camera है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ होगा, साथ ही 13MP का Macro+UltraWide camera होगा। और इसके अलावा, इसमें एक 4,500mAh की बैटरी भी है, जो 125W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग की रैपिड चार्जिंग क्षमताओं को सपोर्ट करती है।

Motorola Edge 50 Pro Design

Motorola Edge 50 Pro में 6.7″ की pOLED  डिस्प्ले दी है जो एक बेहतरीन vieweing experience देती है। Sunlight में क्लियर विजिबिलिटी के लिए इसमें 2000 nits की Peak Brightness भी दी है। Motorola Edge 50 Pro में 100% DCI-P3 Color Gamut है जो Rich and Vibrant color के साथ बहुत अच्छा Cinemetic experience देता है। इसमें In-Display Fingerprint Sensor दिया है जो Fast and Secure Unlocking का Experience देता है। आँखों को Blue Light Emission से बचने के लिए Edge 50 Pro में  SGS Eye Protection भी दिया हुआ है। यहा फ़ोन HDR10+ के साथ आता है।

Motorola Edge 50 Pro Price

बात करे Motorola Edge 50 Pro फ़ोन के Price की तो यह फोन भारत में 3 April को लॉन्च होने वाला है और इसके एस्टिमेटेड pice Rs. 44,999 हो सकती है।

Teaser

 

Launching on Flipkarthttps://www.flipkart.com/moto-edge-50-pro-coming-soon-27dsh-store?ocmpid=BrandAd_Motorola_Edge50Pro_Google_Search_India-Teaser-ProdSpec-Paid?force_app=1&gad_source=1&gclid=Cj0KCQjw2a6wBhCVARIsABPeH1tktftwZf1-HieAeAs185j1FDTZY34-ciG6KUu0dX165FdjkhhWZQsaAtIiEALw_wcB
Exit mobile version