Nothing Phone (2a) का डिज़ाइन एक बार फिर लीक हुआ है जिसमें नया डबल बैक कैमरा अरेंजमेंट और ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन दिखाया गया है।
Nothing Phone (2a) का डिज़ाइन ऑनलाइन लीक होने के कुछ दिनों बाद, official दिखने वाले डिज़ाइन का एक और सेट प्रसिद्ध टिपस्टर Evan Blass (@evleaks) के सौजन्य से X (पूर्व में ट्विटर) पर पहुंच गया है।

नए लीक में Nothing ब्रांड के upcoming स्मार्टफोन को दो प्रकार के color choices (Black and White) में भी दिखाया गया है। Nothing Phone (2a) एक नए ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन के साथ एक और नए ग्लिफ़ इंटरफ़ेस लांच हो सकता है , जो ब्रांड Nothing Phone (2a) के द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक टीज़र में दिखाया गया है।
— Evan Blass (@evleaks) February 23, 2024
अगर हम Nothing Phone (2a) डिज़ाइन की बात करे तो, लीक हुए रेंडर में बताया गया है की Nothing Phone (2a) में dual rear camera का setup phone के पीछे की तरफ horizontally में किया गया है| Horizontal camera के आस पास circular ring design है जिसमे तीन एलईडी लाइटें लगी हुई है। Nothing Phone (2a) के पीछे की ओर चार्जिंग कॉइल की सुविधा नहीं है, जो वायरलेस चार्जिंग सुविधा की कमी देता है। और अगर हम फ़ोन क front look के बारे में बात करे तो इसमें phone क top में center-aligned punch-hole camera के साथ साथ slim bezels, and a flat display भी दिया हुआ है।
Nothing ब्रांड ने पहले ही confirm कर दी है कि नया Nothing Phone (2a) MediaTek Dimensity 7200 Pro chipset के साथ आएगा। कहा जाता है कि फोन ने AnTuTu पर 7.419 लाख का performance score दर्ज किया है। Nothing Phone (2a) को भारत में 5 मार्च 2024 को लॉन्च करने की योजना है।
Dealabs Magazine की एक पूर्व रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Nothing Phone (2a) दो variants में market में लांच हो सकता है। यह भी पुष्टि की गई है कि Nothing Phone (2a) को reasonable price पर launch किया जायेगा, जिसमे जो base model होगा वो 8 GB RAM + 128 GB Storage जिसकी estimated price लगभग 31,000 रुपये हो सकती है और जो top model होगा वो 12 GB RAM+ 256 GB Storage जिसकी estimated price लगभग 35,000 रुपये हो सकती है।